Gadchiroli: चिचडोह डैम में तैरने गए चार युवक डूबे, सभी की मौत
गडचिरोली: चामोर्शी तहसील के वैनगंगा चिचडोह डैम में तैरने आगये चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोनू त्रिलोक शर्मा (26), प्रफुल्ल विठ्ठल येलुरे (20), महेश मधुकर घोंगड़े (20) और शुभम रूपचंद लांजेवर (24) सभी वार्ड नंबर 4 आशा सदन टोली चमोर्शी निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी युवक चिचडोह डैम घूमने गए थे। इसी दौरान सभी को नहाने का मन हुआ और सभी उसमें उतर गए। पानी का अंदाजा नहीं होने के कारण सभी डूब आगये और सभी की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चामोर्शी पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे बचाव का काम शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की तलाश के बाद सभी के शव बरामद हुए उन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।
admin
News Admin