Gadchiroli: तेंदू रॉयल्टी के लिए एसडीओ कार्यालय पर दस्तक

एटापल्ली: तहसील के ग्रामसभा रेकणार के तेंदू सीजन 2022 के लिए स्थानीय ग्रामस्तरीय वनहक्क सनियंत्रण समिति अंतर्गत करारनामा किया गया. किंतु तेंदूपत्ता की तुडाई होने के बाद रॉयल्टी की राशी नहीं दी गई. इस संदर्भ में संबंधित इेकेदार को निरंतर मांग करने के बावजूद राशी देने में टालमटोल की जा रही हे. जिससे तेंदूपत्ता मजदूरों से ठगी हुई है. उक्त ठेकेदार पर तत्काल मामला दर्ज करते हुए रायल्टी की राशी ततकाल दिलाने की मांग को लेकर रेकणार के ग्रामीणों ने एटापल्ली उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी.
ग्रामसभा रेकणार के तेंदू सीजन 2022 का ठेका पिंकू राजेश दुधे ने ग्रामस्तरीय वनहक्क सनियंत्रण समिति रेकणार से किया. इस दौरान 11 हजार रूपये प्रती गोणी, 6 हजार रुपये तोडा व 5 हजार रुपये रॉयल्टी के तहत 647 गोणी के 71 लाख 17 हजार रूपयों का करार किया गया. इस करारनामा के अनुसार 3 किश्तों में राशी अदा करने का निश्चित किया गया था. उक्त राशी 25 मई तक देना आवश्यक था. किंतु उक्त ठेकेदार ने केवल समय को टालते हुए तेंदूपतता की तुडाई पूर्ण की.
ठेकेदार ने मजदूरों को 1 दिन की मजदूरी के तहत 5 लाख 46 हजार 900 रूपये मजदूरी दी. किंतु अबतक 71 लाख से अधिक राशी बाकी है. उक्त राशी के संदर्भ में निरंतर ठेकेदार को पुछताच करने के बावजूद राशी देने में टालमटोल की जानेवाली है. तेंदू मजदूरी की राशी के अभाव में मजदूरों पर भुखमरी की नौबत आयी है. परिवार का वित्तीय बजट पस्त हुआ है.
जिस कारण हम आदिवासी जनता के तेंदू मजदूरी के राशी वसूल कर संबंधित ठेकेदार का लाईसेंस जब्त कर काले सूचि में डाले, उनपर ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करे तथा मजदूरी की रायल्टी दिलाने की मांग को लेकर ग्रामस्तरीय वनहक्क सनियंत्रण समिति रेकणार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपविभागीय अधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी. इस समय मांगों का ज्ञापन उपविभागीय अधिकारी को सौंपा गया.

admin
News Admin