Gadchiroli: स्कूल से घर लौट रही नौवीं की छात्रा पर गिरी बिजली, मौके पर मौत
गडचिरोली: जिले के चामोर्शी तहसील में एक बेहद दुर्घटना हुई है, जहां स्कूल से घर आ रही एक छात्रा पर बिजली गिर गई। जिसमें छात्रा की मौके पर ही मौत होगी। मृतक छात्रा का स्विटी सोमनकर(16, मालेरचक) निवासी है। यह हादसा सुबह 10.30 बजे हुई। ज्ञात हो कि, मौसम विभाग ने जिले के अंदर दो दिन भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा सुबह अपने स्कूल से घर लूट रही थी। इसी दौरान उसके ऊपर बिजली गिर गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा को तहसील अस्पताल ले जाया गया, जहां हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
admin
News Admin