Gadchiroli: पुलिस ने सुंगधित तबांकू सहित दो को किया गिरफ्तार
गडचिरोली: गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुंगंधित तबांकू ले जाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी तहसील निवासी आशीष मुले और अतुल सिंधीमेशराम है। देसाईगंज पुलिस ने तलाशी लेकर 33 लाख 50 हजार टेबलेट कीमत के सुगंधित तंबाकू के साथ एक चार पहिया वाहन जब्त किया है।
admin
News Admin