Gadchiroli: जिले में सड़कों की हालत ठीक नहीं, जानलेवा सफर करने नागरिक मजबूर
गड़चिरोली: नक्सल प्रभवित जिला गडचिरोली लगातार विकास को तरस्ता दिखाई दे रहा है। जिले की सड़कों की हालत बेहद स्थित तक पहुंच गई है। वहीं जिले के दक्षिण हिस्से की सड़को की स्थित दयनीय हो गई है। अहेरी उपविभाग के अहेरी-एटापल्ली, अहेरी-भामरागढ़ व अहेरी-सिरोंचा मार्ग पूरी तरह खस्ताहाल हो गया है. जिससे वाहनधारकों को वाहन चलाते समय भारी परेशानियो का सामना करना पड रहा है. किंतु इस ओर लोकनिर्माण विभाग की ओर से पूरी तरह से अनदेखी हो रही है. जिससे परिसर के नागरिकों मे संबंधित विभाग के प्रति काफी असंतोष निर्माण हुआ है. वहीं वाहनधारक समेत यात्रियों को मजबूरी में जानलेवा सफर करना पड़ रहा है. जिससे संबंधित विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल उपविभाग की सड़कों की मरम्मत करें, ऐसी मांग अहेरी उपविभाग के नागरिकों ने की है.
तहसीलों के नागरिक हुए त्रस्त
अहेरी उपविभाग में 5 तहसीलों का समावेश है. जिनमें अहेरी, सिरोंचा, भामरागड़, मुलचेरा और एटापल्ली इन तहसीलों का समावेश है. नक्सलग्रस्त अहेरी उपविभाग वर्तमान स्थिति में कई समस्याओं से जुझ रहा है. इसमें सबसे बडी समस्या अहेरी उपविभाग की सड़कें बनी हुई है. अहेरी मुख्यालय से एटापल्ली की ओर जानेवाले मार्ग पर तो जहां-तहां बडे बडे गड्ढे निर्माण हो गए है. इसके साथ ही सड़क पर पत्थर उखड़े हुए है. यही स्थिति अहेरी उपविभाग के अहेरी-भामरागढ़ व अहेरी-सिरोंचा इन मार्गों की है. सिरोंचा व भामरागढ़ यह तहसीलें महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर बसी हुई है. इन परिसर के नागरिकों को सरकारी अथवा निजी कार्य के लिए प्रति दिन अहेरी में आवागमन करना पडता है. किंतु इस परिसर के मार्ग बदहाल होने से इस परिसर के नागरिकों का समय व्यर्थ जाने से वह समय पर नही पहुंच पाते है.
जनप्रतिनिधि, प्रशासन की अनदेखी
अहेरी उपविभाग की सड़के पुरी तरह खस्ता होने के कारण पिछले अनेक वर्षो से इस उपविभाग के नागरिकों को जानलेवा सफर करना पड़ रहा है. वहीं खस्ता सड़कों के चलते अनेक बार दुर्घटनाएं भी घटी. जिसमें लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है. इस गंभीर मामले की ओर ध्यान देकर अहेरी उपविभाग की सड़कों की मरम्मत करने की इस क्षेत्र के नागरिकों द्वारा की जा रही है. लेकिन इस मांग की ओर प्रशासन और जनप्रतिनिधि अनदेखी करते दिखाई दे रहे है. जिसका खामिजाया अहेरी उपविभाग के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. जिससे तत्काल सड़कों की मरम्मत करने की मांग अब जोर पकड़ रही है.
admin
News Admin