Gadchiroli: T14 बाघिन का खौफ हुआ समाप्त, वन विभाग ने पकड़ा; गोरेवाड़ा हुई रवाना
गडचिरोली: वड़सा वनविभाग अंतर्गत जंगल परिसर में महिला पर हमला कर उसकी हत्या करने वाली बाघिन को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ ही लिया। मुख्य वन्यजीव रक्षक तथा प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव) म.रा। नागपुर के अनुमति से आज टी -14 बाघिन को वडसा वनपरिक्षेत्र के नियतक्षेत्र- शिवराजपुर के कक्ष क्र. 866, में सुबह के दौरान बेहोश कर पकडा गया।
देसाईगंज तहसील के फरी गांव में टी-14 बाघिन द्वारा महिला को मौत के घाट उतारने के बाद नागरिकों में दहशत बढ गई थी। वहीं नागरिकों का रोष भी बढ रहा था। जिससे बिते कुछ दिनों से वनविभाग की टीम बाघिन की तलाश में थी। इस बिच आज सुबह 06।45 बजे के दौरान ताडोबा बाघ्र अंधारी प्रकल्प, चंद्रपुर के पशुवैद्यकिय अधिकारी तथा आरआरटी के प्रमुख डा रविकांत खोब्रागडे तथा आरआरटी के सदस्य शुटर अजय मराठे ने उक्त बाघिन को बेहोश कर सकुशल पकडा और उसे पिंजरे में कैद किया।
उक्त कार्यवाही वनसंरक्षक रमेशकुमार के मार्गदर्शन में वडसा के उपवनसंरक्षक धर्मवीर सालविठ्ठल, कुरखेडा के उपविभागीय वनअधिकारी मनोज चव्हाण, वनपरिक्षेत्र अधिकारी विजय धांडे, के उपस्थिती में वडसा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय कर्मचारी कराडे, क्षेत्रसहाय्यक तिजारे व वनरक्षक गजभिये, अक्षय दांडेकर, अमोल पोरटे, मनन शेख, आदि ने की।
बाघिन गोरेवाडा में हुई रवाना
देसाईगंज तहसील के शिवराजपुर जंगल परिसर से टी-14 बाघिन को पिंजरे में कैद किया गया। इसके बाद उक्त बाघिन की स्वास्थ्य जांच की गई। वह बाघिन की उम्र करीब 2 वर्ष है। संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण करने के बाद बाघिन को बालासाहेब ठाकरे, आंतरराष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय गोरेवाडा, नागपुर में रवाना किया गया।
admin
News Admin