गडचिरोली में आया सौम्य भूकंप
गडचिरोली- शुक्रवार देर रात करीब रात 12 बजकर 45 मिनट पर सौम्य स्तर का भूकंप आया.नक्सलग्रस्त जिले गडचिरोली के अतिदुर्गम माने जाने वाले सिरोंचा तहसील में भूकंप आने की पुष्टि हुई है.रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गयी है.यह भूकंप बेहद सौम्य था जिससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होने की जानकारी है.तहसील के झिंगानुर,टेकड़ा,बामणी,रोमपल्ली समेत अहेरी तहसील के उमानूर,परिसर में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए.
admin
News Admin