तीन महीने पहले हमने जो पटाख़े फोड़े कुछ लोग अब भी उसका डेसीबल मापने में लगे है- मुख्यमंत्री

गडचिरोली: राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को गडचिरोली में जवानों के साथ दिवाली मनाई।यहाँ उन्होंने जवानों के साथ नाश्ता किया। जरूरतमंदों को सामग्री का वितरण किया।इस दौरान जवानों को किये गए अपने संबोधन में शिंदे ने कहा की हमने तीन महीने पहले जो पटाख़े फोड़े थे उसका ख़ासा असर दिखाई दिया कुछ लोग अब भी उसका डेसीबल नापने में लगे है.यह बात कहने के बाद शिंदे ने कहा यह मज़ाक की बात हुई लेकिन जिन मुद्दों को लेकर राज्य में नयी सरकार का गठन हुआ है.उसका मक़सद सेवाओं को बेहतर बनाना है.पुलिस जवान सरकार की प्राथमिकता है इसलिए सरकार उनकी बेहतरी के लिए प्रयास कर रही है.शिंदे ने कहा वह लगातार आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित जिले का दौरा करते रहे है.अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री ने धोडराज पुलिस थाने की नई ईमारत का उद्घाटन भी किया।

admin
News Admin