गडचिरोली में बाघों का तांडव, फिर एक किसान की गई जान

गडचिरोली: जिले में आम नागरिकों पर बाघों का हमला लगातार जारी है। शनिवार को फिर एक किसान की मौत बाघ के हमले में हो गई। मृतक की पहचान आनंदराव दुधबाले (55) के रूप में की गई है। यह घटना सुबह 10 बजे आरमोरी से वैरागढ सड़क पर हुई। यह हादसा उस समय हुई जब वह अपने खेत में कटी धान को बांधने के लिए जंगल में गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया।
ज्ञात हो कि, आरमोरी तहसील से लगकर वैरागपुर में शुक्रवार को बाघ ने एक चरवाहे पर हमला किया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। वन विभाग द्वारा लगातार नागरिकों को जंगल क्षेत्र में नहीं जाने का आवाहन कर रहा है, लेकिन उसके बावजूद नागरिक अवहेलना कर जा रहे हैं।

admin
News Admin