गड़चिरोली के अहेरी थाने का थानेदार 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया

गड़चिरोली- अहेरी थाने के थानेदार श्याम गव्हाणे को 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाँथ गिरफ़्तार किया गया है.एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी द्वारा की गई शिकायत के तहत यह कार्रवाई की गई है.इस कार्रवाई ने जिला पुलिस में हड़कंप मच गया.थानेदार ने व्यवसायी के ट्रकों का यातायात सुचारु रखने,उसमे मदत करने की एवज में यह रकम मांगी गई थी जिसे लेते हुए थानेदार को थाना परिसर में ही पकड़ा गया है.इस मामले में शिकायतकर्ता नागेपल्ली निवासी है जिसका ट्रांसपोर्ट व्यवसाय है.श्याम गव्हाणे द्वारा रिश्वत की मांग किये जाने के बाद शिकायतकर्ता इसके लिए तैयार नहीं हुआ इसलिए उसने एंटी करप्शन ब्यूरो को इस बाबत शिकायत कर दी.जिसके बाद सोमवार को जाल बिछाकर उसे पकड़ा गया.
पहले अपने सरकारी वाहन में रखने के लिए कहां जैसे ही थानेदार ने पैसे लिए एसीबी ने पकड़ लिया
रिश्वत की रकम देने का वक्त सोमवार को अहेरी पुलिस थाने में ही तय हुआ था.जिसे देखते हुए एसीबी की टीम ने पूरा जाल बिछाया।शिकायतकर्ता जैसे ही पैसे लेकर थाने पहुंचा श्याम ने उसे थाने के परिसर में ही खड़ी कार में रखने के लिए कहां इसके बाद जैसे ही श्याम ने वो रकम उठाई पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।

admin
News Admin