Gadchiroli: 16 साल से फरार चल रहे दो नक्सली हैदराबाद से गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
गडचिरोली: पिछले 16 साल से फरार चल रहे दो नक्सलियों को पकड़ने में गडचिरोली पुलिस को कामयाबी मिली है। दोनों नक्सलियों को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के ऊपर 10 लाख का इनाम भी रखा हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों हार्डकोर नक्सली हैं। उनपर गडचिरोली जिले में बहुत सी वारदातों में शामिल होने का आरोप है। 2006-07 से पुलिस दोनों को ढूढ़ रही थी, लेकिन ये फरार चल रहे थे। सरकार ने दोनों पर 10-10 लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ था। लेकिन इसके बावजूद दोनों पुलिस की पहुंच से बाहर थे, लेकिन आज कामयाबी मिली और उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभी आगे की जांच कर रही है।
Maharashtra's Gadchiroli Police has apprehended two absconding hardcore Naxalites from Hyderabad who were absconding since 2006-2007, further probe underway. The government had announced a reward of Rs 10 lakhs on their arrest.
— ANI (@ANI) February 20, 2023
admin
News Admin