International: बाली में मिले प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग, हाथ मिलकर की बात

बाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच मुलाकात हुई है। प्रधानमंत्री मोदी जी20 की बैठक (G20 Sumeet Meeting) में शामिल होने इंडोनेशिया (Indonesia) गए हैं। जहां मंगलवार को राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) ने समिट में आए सभी लीडर्स के लिए डिनर होस्ट किया। जहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान मोदी और जिनपिंग हाथ भी मिलाया साथ ही बातचीत भी की।
Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping, who were both attending the G20 Dinner hosted by the Indonesian President, exchanged courtesies at the conclusion of the dinner: Sources pic.twitter.com/6YHyUiMY9V
— ANI (@ANI) November 15, 2022
प्रधानमंत्री मोदी इसके पहले उज्बेकिस्तान के समरकंद में सितंबर में आयोजित SCO मीटिंग के दौरान जिनपिंग से आखिरी बार मिले थे। दोनों नेता एक ही मंच पर मौजूद थे, लेकिन तब पीएम ने जिनपिंग से आँख तक नहीं मिलाई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मोदी और जिनपिंग जी-20 समिट से अलग बातचीत भी कर सकते हैं।

admin
News Admin