logo_banner
Breaking
  • ⁕ केंद्र सरकार ने पुलिस मैडल पुरस्कार का किया ऐलान, माहुरकर, पोटे और बाराभाई को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला मेडल ⁕
  • ⁕ नागपुर शिवसेना (UBT) में बड़ा फेरबदल; नितिन तिवारी की छुट्टी, किशोर कुमेरिया बने महानगर प्रमुख ⁕
  • ⁕ "छत्रपति के भक्तों का खून आज भी रगों में दौड़ रहा है, आपकी सात पीढ़ियां भी महाराष्ट्र को हरा-भरा नहीं बना सकतीं", AIMIM नेता इम्तियाज जलील पर नवनीत राणा का पलटवार ⁕
  • ⁕ Akola: रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, ब्रिज से कूदने की तैयारी कर रहे युवक की रेलवे पुलिस ने बचाई जान ⁕
  • ⁕ Gondia: तिरोड़ा स्थित एचपी गैस एजेंसी में लगी भीषण आग; पूरा कार्यालय जलकर हुआ ख़ाक, लाखों का नुकसान ⁕
  • ⁕ चंद्रपुर मनपा में सत्ता विवाद का पटाक्षेप: धानोरकर-वडेट्टीवार में समझौता ⁕
  • ⁕ राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का संजय राऊत पर तीखा प्रहार, कहा - 2047 तक तक न देखें छठे माले पर बैठने का सपना ⁕
  • ⁕ चांदी के भाव में उछाल का दौर जारी; नागपुर सराफा बाजार में 2,53,500 प्रति किलो पर पहुंची चांदी ⁕
  • ⁕ Bhandara: लाखोरी गांव के पास घूम रहे तीन भालू, इलाके में डर का माहौल ⁕
  • ⁕ Nagpur: नकली एमडी बिक्री विवाद में युवक पर जान लेवा हमला, चाकू मार कर किया गंभीर रूप से घायल ⁕
International

World T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश की छुट्टी, ICC ने लिया कड़ा एक्शन; इस दिग्गज टीम की हुई सरप्राइज एंट्री!


नई दिल्ली/दुबई: आगामी ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने से महज दो हफ्ते पहले क्रिकेट जगत से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट से आधिकारिक तौर पर बाहर कर दिया है।

क्यों बाहर हुआ बांग्लादेश?

सूत्रों और हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और ICC के बीच सुरक्षा कारणों और वेन्यू को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी। बांग्लादेश ने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया था और मैचों को न्यूट्रल वेन्यू (जैसे श्रीलंका) पर शिफ्ट करने की मांग की थी।

ICC ने सुरक्षा जांच के बाद भारत को पूरी तरह सुरक्षित बताया और बांग्लादेश को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। बांग्लादेश के अपने फैसले पर अड़े रहने के बाद, ICC ने अंततः उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

आईसीसी के मुताबिक, किसी एक टीम की वजह से पूरे टूर्नामेंट की व्यवस्था में बदलाव करना संभव नहीं है, क्योंकि इससे भविष्य के आयोजनों के लिए गलत उदाहरण स्थापित होगा। इसी आधार पर बांग्लादेश को बाहर करने का निर्णय लिया गया और रैंकिंग व क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के तहत स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया गया। 

स्कॉटलैंड की हुई 'लकी' एंट्री

बांग्लादेश के बाहर होते ही स्कॉटलैंड (Scotland) की किस्मत खुल गई है। ICC के नियमों के मुताबिक, क्वालीफाई न कर पाने वाली टीमों में सबसे ऊंची रैंकिंग होने के कारण स्कॉटलैंड को अब टूर्नामेंट में शामिल कर लिया गया है। स्कॉटलैंड अब ग्रुप C में बांग्लादेश की जगह लेगा, जहां उनका सामना इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों से होगा।

मुख्य बिंदु:

  • टूर्नामेंट की तारीख: 7 फरवरी से 8 मार्च, 2026 तक।
  • मेजबान: भारत और श्रीलंका।
  • विवाद की जड़: सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में खेलने से बांग्लादेश का इनकार।
  • नई टीम: स्कॉटलैंड को ग्रुप C में मिली जगह।


BCB ने फैसले को बताया 'दुर्भाग्यपूर्ण'

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने इस पर नाराजगी जताते हुए इसे 'एकतरफा फैसला' बताया है। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ICC ने स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं है।

इस फैसले से बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का असर न सिर्फ टीम के खिलाड़ियों पर पड़ेगा, बल्कि आर्थिक रूप से भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान होने की आशंका है। वहीं, स्कॉटलैंड के लिए यह फैसला एक सुनहरा मौका माना जा रहा है, क्योंकि उसे अब दुनिया के सबसे बड़े T20 टूर्नामेंट में खुद को साबित करने का अवसर मिलेगा। ICC के इस फैसले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हलचल तेज कर दी है और आने वाले दिनों में इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर और तेज होने की संभावना है।