सांसद धानोरकर की तबियत बिगड़ी, इलाज के लिए ले जाया गया दिल्ली

नागपुर: चंद्रपुर के सांसद पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बालू धानोरकर की तबियत बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए विमान से दिल्ली ले जाया गया है। जहां वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी उनके करीबियों ने दी।
ज्ञात हो कि, धानोरकर पिछले कई दिनों से पेट की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसका इलाज शहर स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा था। इसी कारण पिछले दिनों वह अपने पिता की अंत्येष्टि में भी शामिल नहीं हो पाए थे।

admin
News Admin