माणिकराव कोकाटे को लेकर नाना पटोले का भाजपा महायुति पर हमला, कहा - भाजपा के लोग देवेंद्र फडणवीस की बढ़ा रहे मुश्किलें
नागपुर: कांग्रेस नेता प्रज्ञा सातव के इस्तीफे से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने आरोप लगाया कि भाजपा दूसरी पार्टियों के नेताओं को लालच देकर इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।
वहीं, माणिकराव कोकाटे को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने महायुति सरकार पर जोरदार हमला बोला। नाना ने कहा कि, राहुल गांधी और सुनील केदार को झूठे केस में फंसाया गया। लेकिन कोकाटे के दोषी होने पर उन्हें मंत्री पद दिया गया। इसी के साथ नाना ने भाजपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मुश्किलें बढ़ाने और शिवसेना को तोड़ने का प्रयास का आरोप भी लगाया।
नाना पटोले ने आरोप लगाया, “भाजपा सत्ता में आई है और उसने सत्ता से पैसे और पैसे से सत्ता का चक्कर शुरू कर दिया है। बीजेपी ने लोगों के हक का पैसा लूटकर विधायक खरीदने का तरीका अपनाया है।”
पटोले ने कहा, “कांग्रेस की विचारधारा कभी खत्म नहीं हो सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस-मुक्त भारत होना चाहिए। लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस युक्त भाजपा का माहौल बना दिया है।” नाना पटोले ने कहा, “अगर हम सत्ता में आए तो भाजपा पूरी तरह से खाली हो जाएगी।”
admin
News Admin