logo_banner
Breaking
  • ⁕ अमरावती शहर में बदमाशों का तांडव, कई इलाकों में दहशत का माहौल, हिरासत में आठ से 10 संदिग्ध ⁕
  • ⁕ Amravati: तलेगांव ठाकुर जंक्शन से कई सूचना फलक अचानक हटे, जमीन पर मिले प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित विभिन्न संस्थानों के सूचना फलक ⁕
  • ⁕ Wardha: जिले की देवली नगर परिषद में मतदान जारी, मतदाता सुबह से विभिन्न मतदान केंद्रों पर डाल रहे वोट ⁕
  • ⁕ Gondia: गोंदिया और तिरोड़ा नगर परिषद् के वार्डो में मतदान जारी, 18 हजार मतदाता करेंगे 18 उम्मीदवारों का फैसला ⁕
  • ⁕ विदर्भ की सात सहित 23 नगर परिषद में आज मतदान, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, रविवार को होगी परिणामों की घोषणा ⁕
  • ⁕ खापरी ROB–MIHAN इंटरचेंज फ्लाईओवर का काम हुआ शुरू, 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य ⁕
  • ⁕ बुटीबोरी एमआईडीसी हादसा: मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया शोक, मृतकों को सरकार पांच, तो कंपनी को देगी 30 लाख का मुआवजा ⁕
  • ⁕ Chandrapur: चंद्रपूर मनपा में नया विवाद; आयुक्त के ‘अलिखित फरमान’ से अधिकारी-कर्मचारी परेशान ⁕
  • ⁕ सूदखोरी का कहर! चंद्रपुर में साहूकारों की दरिंदगी, एक लाख का कर्ज़ 47 लाख बना; कर्ज चुकाने किसान ने बेच दी किडनी ⁕
  • ⁕ Nagpur: चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन चोरी की वारदातों का खुलासा, क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई ⁕
Nagpur

बुटीबोरी एमआईडीसी हादसा: मुख्यमंत्री फडणवीस ने जताया शोक, मृतकों को सरकार पांच, तो कंपनी को देगी 30 लाख का मुआवजा


नागपुर: बुटीबोरी एमआईडीसी स्थित अवाडा कंपनी में हुए भीषण हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

नागपुर जिले के बूटीबोरी एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित अवाडा कंपनी में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। कंपनी परिसर में निर्माणाधीन टैंक टॉवर अचानक भरभराकर धराशायी हो गया, जिसके नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए। हादसे के समय कंपनी में सौर पैनल निर्माण का कार्य जारी था और बड़ी संख्या में मजदूर मौके पर मौजूद थे, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

इस भीषण दुर्घटना में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अरविंद कुमार ठाकुर, अशोक कंचन पटेल, अजय राजेश्वर पासवान, सुधांशु कुमार नागेश्वर साहणी, बुलेट कुमार इंद्रजित षहा और शमिम अंसारी के रूप में हुई है। मृतक और घायल सभी मजदूर बिहार के विभिन्न जिलों के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे इस मामले में नागपुर जिलाधिकारी के लगातार संपर्क में हैं और प्रशासन संबंधित यंत्रणाओं के साथ समन्वय बनाकर राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है। 

मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक मृतक के वारिसों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा संबंधित कंपनी द्वारा मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपये, जबकि घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने के साथ-साथ इलाज का पूरा खर्च वहन किया जाएगा।

प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।