आवास मुल्याकंन धांधली मामला: विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी विदरी के आदेश के बाद मुल्याकंन का काम शुरू
                            नागपुर: वेकोलि कामठी उपक्षेत्र अंतर्गत आने वाली एकीकृत इंदर-कामठी डीप ओपन कास्ट माईस सीमा क्षेत्र में स्थित इंदर कालरी नंबर 6 में आवास मुल्याकंन धांधली प्रकरण को लेकर विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी विदरी के आदेश दिया था. जिसके बाद आवास मुल्याकंन को लेकर पीडब्ल्यूडी एवं डब्लूसीएल द्वारा आवासों में अनुक्रमांक देने सहित मुल्याकंन का काम शुरू कर दिया गया है.
इंदर कालरी नंबर 6 में आवास मुल्याकंन धांधली प्रकरण को लेकर भाजपा नेता उदयसिंह यादव के नेतृत्व में किए गए आंदोलन, प्रदर्शन सहित पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के सहयोग से विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी विदरी के आदेश देने के बाद सर्वे का काम पुनः शुरू होने से नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
मामले को न्यायालय ले जाने के लिए वेकोलि कामठी उपक्षेत्र सहित PWD एवं ग्राम पंचायत टेकाडी कोयला खदान को नोटिस जारी किए गए हैं. वही वेकोलि प्रबंधन ने पहली बार वेकोलि के आवास में रहने वाले नागरिकों को भी मुवावजा दिया गया है,जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.
                
        
    
            
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
                                
admin
News Admin