सरपंच एसोसिएशन ने सरकार से की मांग, कहा- बढ़ाया जाए कार्यकाल

नागपुर: जिले की कामठी पंचायत समिति में सरपंच संघ की ओर से पत्र सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस पत्र परिषद में सरपंचो का कार्यकाल बढ़ाने का मुद्दा छाया रहा है. दरअसल, अक्टूबर में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव को चुनाव आयोग ने टाल दिया है. आयोग ने एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है। इस आदेश के बाद ग्राम पंचायत सरपंच सदस्यों का कार्यकाल भी अक्टूबर माह में हो गया। जिसके बाद ग्राम पंचायत में प्रशासन की नियुक्ति की जाएगी। लेकिन इस फैसले का तहसील सरपंच संघ के अध्यक्ष और गांव के सभी सदस्यों ने विरोध किया है।
नाराज सदस्यों की माने तो जिस तरह चुनाव आयोग ने जिला परिषद अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाया। इसी तरह ग्राम सरपंच सदस्य का कार्यकाल भी बढ़ाया जाए। मांग नहीं मानने पर सरपंच एसोसिएशन ने विरोध करने की चेतावनी दी है। इस दौरान सरपंच संघटन नागपुर जिला अध्यक्ष मोरेश्वर कापसे, भिलगांव सरपंच शितल पाटील सहित संगठन के सभी सदस्य उपस्थित थे।

admin
News Admin