पांच फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूसीएन न्यूज की खबर पर लगी मुहर

प्रयागराज: तीर्थ क्षेत्र प्रयाग में महाकुंभ चल रहा है, देश और दुनिया से करोड़ो श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे और त्रिवाणी में श्रद्धा की डुबकी लगा रहे हैं। जिसमें आम से लेकर खास भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द ही कुंभ में पहुंचने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, पांच फरवरी को पीएम प्रयाग पहुचेंगे और त्रिवेणी में स्नान करेंगे। तारीख के ऐलान होते ही यूसीएन न्यूज़ की खबर पर मुहर लग गई, Ucn न्यूज़ ने पहले ही पीएम के दौरे की तारीख का ऐलान कर दिया था।
ज्ञात हो कि, यूसीएन न्यूज ने पीएम के दौरे की तारीख का ऐलान कुंभ के शुरु होते ही कर दिया था। Ucn न्यूज़ के महाकुंभ स्पेशल शो में लाइव पीएम के दौरे की तारीख का ऐलान प्रयागराज में मौजूद संवाददाता द्वारा की गई थी। जिसमें उन्होंने पीएम के दौरे की पूरी जानकारी दर्शकों के साथ साझा की थी। यही नहीं इस दौरान प्रयाग में क्या व्यवस्था होगी उसकी जानकारी दी गई थी।

admin
News Admin