Gondia: आमगांव पुलिस की कार्रवाईम अवैध शराब तस्करी करते युवक को किया गिरफ्तार; 17 लाख रुपये से अधिक कीमत का माल जब्त

गोंदिया: गोंदिया जिले की आमगांव पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की अवैध तस्करी करते हुए आरोपियों को रेंज हाथ पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने 35 पेटी शराब सहित 17 लाख से ज्यादा का सामान जब्त किया।
गोंदिया जिले के आमगांव पुलिस ने 21 अगस्त 2025 की शाम साढ़े छह बजे अवैध शराब तस्करी के आरोपी को रंगेहात पकड़ लिया। गुप्त सूचना के आधार पर जगनाडे चौक पर नाकाबंदी कर यह कार्रवाई की गई। आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब ‘गोवा’ के कुल 35 बॉक्स जब्त किए गए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख 23 हजार रुपये है।
इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई महिंद्रा XUV 500 (क्रमांक CG 07AS 8938) कार भी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इस प्रकार कुल 17 लाख 23 हजार 440 रुपये का मुद्देमाल पुलिस के कब्जे में आया। आरोपी के खिलाफ दारूबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

admin
News Admin