महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता उज्वल निकल बोले- अदालत एक दो दिनों में दे सकती है फैसला

नागपुर: पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट कब फैसला सुनाएगा? इस बात को लेकर चर्चाओ का बाज़ार गर्म है। सुप्रीम कोर्ट में 16 मार्च को शिंदे गुट और ठाकरे गुट के बीच विवाद पर सुनवाई पूरी हुई. शिंदे गुट के 16 विधायक पात्र होगे या अपात्र? अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर टिकी है। हालाकि फ़ैसला कब आएगा? इस संबंध में तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। इस संबंध में वरिष्ठ वकीलउज्ज्वल निकम ने नियमों का हवाल देकर कहा कि संवैधानिक पीठ के एक न्यायाधीश 15 मई तक रिटायर्ड होने वाले हैं। ऐसे में सर्वोच्च अदालत एक या दो दिन में फ़ैसला सुना सकती है।

admin
News Admin