भाजपा के साथ जायेंगे अजित पवार! शरद पवार बोले- चल रही चर्चा अफवाह, वह चुनावी कार्यक्रम में बीजी

मुंबई: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की चर्चा जोर पकड़ती जारही है। मीडिया में चल रही खबरों की माने तो पवार अपने साथ एनसीपी के 30-35 विधायक लेकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसी के साथ यह भी कहा जारहा है कि, वह गठबंधन भी कर सकते हैं। वहीं इन चर्चाओं पर पार्टी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि, “अजित अभी चुनावी काम में व्यस्त है।”
मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शरद पवार पहुंचे थे। जहां पत्रकारों ने उनसे अजित पवार की बगावत को लेकर सवाल किया। जिस पर जवाब देते हुए पवार ने कहा, “आपके मन में जो भी चर्चा है वह हममें से किसी के मन में नहीं है। इस चर्चा का बिल्कुल कोई महत्व नहीं है। इससे ज्यादा कोई मतलब नहीं है कि कोई किसी चीज को खबर के लायक बनाने के लिए काम कर रहा है।" उन्होंने कहा कि, “फ़िलहाल अजित पवार बाजार समिति के चुनावो में पूरी तरह व्यस्त हैं।”
Ajit Pawar is busy with election-related work. All this talk is only in the media: NCP chief Sharad Pawar amid speculations of Ajit Pawar's alleged rebellion pic.twitter.com/clMTAQ8bcE
— ANI (@ANI) April 18, 2023
ज्ञात हो कि, पिछले कई दिनों से अजित पवार के भाजपा के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही है। यही नहीं तह भी खबर सामने आई की चाचा पवार ने यहां तक कह दिया जहां जाना है चले जाओ की बात तक कह दी है। वहीं कल ये भी खबर सामने आई जिसमें एनसीपी विधायक दल की बैठक बुलाई है। हालांकि, अजित ने इस खबर का खंडन किया करते हुए कहा कि, उन्होंने ऐसी कोई बैठक नहीं बुलाई है।
परिवार पर भाजपा में शामिल होने का दवाब
पिछले दिनों शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने पवार परिवार को लेकर बड़ा दावा किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, "केंद्रीय जाँच एजेंसियों द्वारा लगातार परिवार को भाजपा के साथ जाने के लिए दवाब बनाया जारहा है। अजित पवार सहित सभी इस दवाब के चलते भाजपा के साथ गठबंधन में शामिल होने की बात कह रहे हैं।" हालांकि, इसी के साथ राउत ने यह भी दावा कि, पवार ने साफ़ कह दिया है कि, जिसे भाजपा के साथ जाना है जाए लेकिन एनसीपी और मैं भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा।
अजित को मिला विधायकों का साथ
भाजपा में जाने की चर्चाओं के बीच अजित पवार को उनके पार्टी विधायकों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है। पार्टी के कई मौजूदा विधायकों ने मीडिया के सामने आकर उन्हें अपना समर्थन दे दिया है। पिंपरी विधानसभा विधायक अन्ना बनसोडे और सिन्नार विधायक माणिकराव कोकाटे ने कहा कि, हम दादा (अजित पवार) के साथ हैं, वह जहां भी जायेंगे हम उनके साथ जाएंगे। इसी के साथ एनसीपी नेता अनिल पाटिल ने भी कहा कि, "अजित दादा एनसीपी के साथ हैं और जो भी फैसला लेंगे हमें स्वीकार होगा।"

admin
News Admin