Akola: महायुति नेताओं पर अमोल मिटकरी ने पवार का अपमान करने का लगाया आरोप, कहा- बड़े नेता हमें छोटा न समझें
अकोला: एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी (Amol Mitkari) ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि महायुति में एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को बार-बार परेशान किया जा रहा है। ऐसे में मिटकरी ने आगामी चुनाव में राज्य के दो बड़े नेताओं अजित पवार और प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) के साथ आने की इच्छा जताई है। वही, मिटकरी ने चेतावनी देते हुए कहा की महायुति (Mahayuti) के बड़े नेता हमें छोटा न समझें।
प्रकाश आंबेडकर के साथ गठबंधन के सवाल पर स्पस्टीकरण देते हुए मिटकरी ने कहा कि, "एक पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर मैंने यह बात कही थी। प्रकाश आंबेडकर राज्य के बड़े नेता हैं, उनक एनसीपी के साथ आना फायदेमंद होगा। इसलिए उन्हें आगामी चुनाव में एनसीपी के साथ रहता चाहिए। हालांकि, यह पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं है, बल्कि मेरी इच्छा है।"
admin
News Admin