नाना पटोले के विवादित बयान की अमोल मिटकरी ने की निंदा, बोले - ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण
 
                            अकोला: अकोला में मौजूदा बीजेपी सांसद को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने विवादित बयान दिया है. पटोले ने कहा कि बीजेपी सांसद फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं. ये लोग कब अपना वेंटिलेटर हटा लेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता. शायद चुनाव में ही इसका फैसला हो जायेगा. पटोले के इस बयान की राष्ट्रवादी विधायक अमोल मिटकरी ने निंदा की है.
मिटकरी ने कहा कि पिता की उम्र के व्यक्ति पर इस तरह का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मिटकरी ने विरोध करते हुए कहा कि पटोले को अकोला वासियों से माफी मांगनी चाहिए. इस बीच पटोले के बयान से राज्य में नया विवाद छिड़ गया है.
 
                 
         
 
 
 
 
     
             
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                
admin
News Admin