logo_banner
Breaking
  • ⁕ "दंगाइयों से की जाएगी नुकसान की भरपाई", Nagpur Violence पर योगी आदित्यनाथ की राह पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ⁕
  • ⁕ Kamptee: नागपुर हिंसा मामले में कामठी पुलिस की कार्रवाई, आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर्स पर लग रहे लापरवाही के इलज़ाम ⁕
  • ⁕ Nagpur Violence: कर्फ्यू में दी गई आंशिक ढील का फैसला वापस; 24 घंटे में बदला प्रशासन का फैसला, शहर के 9 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी ⁕
  • ⁕ समृद्धी महामार्ग पर टोल दरों में 19% बढ़ोतरी, 1 अप्रैल से होगी लागू ⁕
  • ⁕ Yavatmal: तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने कार को मारी टक्कर,1 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल ⁕
  • ⁕ NHAI ने टोल प्लाजा पर शुल्क वसूली में अनियमितताओं को लेकर 14 एजेंसियों पर लगाया प्रतिबंध ⁕
  • ⁕ Bhandara: तुमसर-रामटेक मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत ⁕
  • ⁕ नागपुर सहित विदर्भ में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट ⁕
  • ⁕ Nagpur Violence: 61 वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी, सरकार के पंचनामे में बड़ा खुलासा ⁕
Chandrapur

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने आभार समारोह में व्यक्त की भावना, कहा - आनंदवन सचमुच मानवता का मंदिर, वित्तीय सहायता देने का दिया आश्वासन


चंद्रपुर: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चंद्रपुर में बाबा आमटे और साधनाताई आमटे द्वारा स्थापित महारोगी सेवा समिति की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आभार समारोह में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ आदिवासी विकास मंत्री और चंद्रपुर जिले के पालक मंत्री डॉ. अशोक उइके, उद्योग मंत्री उदय सामंत, पूर्व राज्यपाल राम नाईक, विधायक सर्वश्री किशोर जोर्गेवार उपस्थित थे।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, “अत्यंत कठिन समय में बाबा आमटे ने महारोगी सेवा समिति के माध्यम से समाज सेवा का कार्य प्रारंभ किया। ऐसे समय में जब समाज में काम को मान्यता नहीं दी जाती थी और उससे नफरत की जाती थी, बाबा आमटे ने कुष्ठरोगियों की सेवा का व्रत लिया। आज 75 साल बाद इस संस्था से कई प्रतिष्ठित लोग जुड़े हैं। इन सभी लोगों को आनंदवन से आध्यात्मिक संतुष्टि मिलती है। इसीलिए आनंदवन वास्तव में मानवता का मंदिर है।”

फडणवीस ने कहा, “बाबा आमटे ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पूरे समाज को जागरूक किया है। हमें इस पर गर्व है। 75 साल की प्रगति बहुत महत्वपूर्ण है। बाबा ने यह कार्य तब उठाया जब यह क्षेत्र उस समय काफी पिछड़ा हुआ था। यहां न केवल कुष्ठ रोग की सेवा बल्कि जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण जैसे समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्र भी संचालित किये जा रहे हैं। आनंदवन के सकारात्मक कार्यों से हजारों युवाओं को समाज के प्रति जिम्मेदार बनाया गया है। आमटे परिवार ने अपना पूरा जीवन इस परियोजना के लिए समर्पित कर दिया है।”

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आनंदवन को तत्काल 10 करोड़ का कॉर्पस फंड उपलब्ध कराने की घोषणा की। फडणवीस ने कहा, “आनंदवन में एक कौशल विकास केंद्र बन रहा है। साथ ही यहां 500 लोगों के लिए आवासीय केंद्र भी शुरू किया जाएगा। वर्ष 2012 से आनंदवन को दी जाने वाली सब्सिडी में अब बदलाव किया जा रहा है और प्रति मरीज 2200 की जगह अब 6 हजार रुपये और पुनर्वास सब्सिडी के तहत प्रति मरीज 2 हजार की जगह 6 हजार रुपये दिये जायेंगे।

उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आनंदवन को तत्काल 10 करोड़ का कॉर्पस फंड दिया जाएगा। हम निश्चित रूप से शेष 65 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे और सरकार के रूप में हम इसके लिए पहल करेंगे। आनंदवन एक सामुदायिक संस्था है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने यह भी कहा कि एक सकारात्मक संस्था के पीछे खड़े रहना सरकार की जिम्मेदारी है।