नाना पटोले ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

नागपुर: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। पटोले ने कहा कि जनता की भूमिका ऐसी तानाशाह सरकार को परास्त करने की होनी चाहिए।
पटोले ने कहा, “ये लोकतांत्रिक के लिए खतरा है. कांग्रेस के पूरे खाते को फ्रीज किया गया है ताकि कांग्रेस पार्टी चुनाव में लड़े ही नहीं। ये भूमिका लेकर जिस तरह से बीजेपी राजनीति कर रही है वो लोकतांत्रिक के लिए खतरा है।
उन्होंने आगे कहा, “लोकतांत्रिक की व्यवस्था को बचाना देश के हर नागरिक का दायित्व बनता है। ऐसे तानाशाह सरकार (बीजेपी की सरकार) जो देश में बैठी है उस सरकार को परास्त करना ही जनता की भूमिका होनी चाहिए।”

admin
News Admin