logo_banner
Breaking
  • ⁕ Gadchiroli: अवैध मुर्गा बाजार पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 92 आरोपी हिरासत में; 44.26 लाख का माल जब्त ⁕
  • ⁕ नागपुर में तीन अलग-अलग मामलों में युवतियों के साथ दरिंदगी; इमामवाड़ा,सोनेगांव और बेलतारोड़ी थाना परिसर में हुई घटनाएं ⁕
  • ⁕ सेन्ट्रल जेल में फिर हंगामा: कैदियों ने की सुरक्षा गार्ड की पिटाई, धंतोली पुलिस ने दर्ज किया मामला ⁕
  • ⁕ Amravati: रोटावेटर घुमाकर खेत में बची हुई फसल को किसान ने किया नष्ट ⁕
  • ⁕ बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र बनने से 26 से 28 सितंबर के बीच विदर्भ में बारिश बढ़ने की संभावना ⁕
  • ⁕ बुलढाणा जिले के उबाठा गुट के कई सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौहाण की उपस्थिति में भाजपा में हुए शामिल ⁕
  • ⁕ Amravati: त्योहारों में गेहूं की जगह ज्वार का वितरण, नवंबर तक सरकारी दुकानों पर जारी रहेगा ज्वार-चावल वितरण ⁕
  • ⁕ दो महीने के भीतर लाड़ली बहनों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य, महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने दी जानकारी ⁕
  • ⁕ Buldhana: लोणार झील क्षेत्र के आधे से ज़्यादा मंदिर हुए जलमग्न, नवरात्रि उत्सव में खलल पड़ने की आशंका ⁕
Nagpur

विजयादशमी कार्यक्रम को लेकर शुरू हुई तैयारी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि; नागपुर शहर के तीन स्थनो से होगा पथ संचालन


नागपुर: विजयादशमी के अवसर पर नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि रहेंगे, आरएसएस का विजयादशमी उत्सव सबके प्रमुख आयोजन होता है. इस मौके पर संघ प्रमुख द्वारा  दिया जाने वाला भाषण स्वयंसेवकों के लिए मार्गदर्शन होता है. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने आयोजन की जानकारी देते हुए शताब्दी वर्ष में संघ द्वारा नियोजित किये गए कार्यक्रमों की जानकारी दी. अपने शताब्दी वर्ष में आरएसएस देश भर में हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन करेगा। 

विजयादशमी के दिन से  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष शुरू हो जायेगा। 17 अप्रैल 1926 को आरएसएस के संस्थापक स्वर्गीय केशव बलिराम हेड़गेवार ने अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर इस संगठन की शुरुवात की थी. संघ ने अपने कार्यो के 100 वें वर्ष को व्यापक तौर पर मनाये जाने का निश्चय किया है. इसके लिए कुछ खास कार्यक्रमों का नियोजन किया गया है. संघ के पंच परिवर्तन कार्यक्रम के ही साथ देश भर में हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जानकारी अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने दी।

ये हिन्दू सम्मेलन बस्तियों और मंडलों में आयोजित किये जायेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुताबिक भारत हिंदू राष्ट्र है. संघ सिर्फ इस भावना को जागरूक करने का काम कर रहा है. अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने संघ के 100 वर्ष के सफर की उपलब्धि को लेकर कहा की अब देश में संघ की सोच का प्रसार हो रहा है और समाज इसमें साथ दे रहा है. शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा देश और विदेश के कई गणमान्यों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है.

बीते दिनों देश की राजधानी नई दिल्ली में संघ प्रमुख के संवाद का कार्यक्रम आयोजित किये गया था. शताब्दी वर्ष के दौरान इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दी गयी. विजयादशमी के दिन संघ का पथ संचलन होता है इस वर्ष इसके स्वरूप को बदला गया है. शहर में तीन जगहों से पथ संचलन किया जायेगा।  

देखें वीडियो: