सॉरी भाई ये कर्मा है', पाकिस्तान की हार पर मोहम्मद शमी का ट्वीट हुआ वायरल

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बन गया है। पाकिस्तान ने इस मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के बावजूद बेन स्टोक्स के अर्धशतक से पाकिस्तान के हाथ से जीत छीन ली। हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर दिल तोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की। जिस पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन शब्दों में ऐसा जवाब दिया कि, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शोएब अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भारत की हार का जश्न मनाया था साथ ही भारतीय टीम की आलोचना की थी। इसी के साथ अख्तर ने शमी को लेकर भी टिप्पणी की थी। अख्तर ने कहा था कि 'टीम इंडिया ने शमी को अचानक टीम में शामिल कर लिया है, वो अच्छे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन वो टीम में रहने के लायक नहीं हैं।'
अख्तर ने आगे कहा था कि, 'मैं यह नहीं कह सकता कि भारत के लिए सबसे अच्छी प्लेइंग इलेवन कौन सी है। मुझे नहीं लगता कि भारत के पास स्पिनर उपलब्ध हैं। शमी की जगह चहल बेहतर खेल सकते थे लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। अगर आदिल राशिद खेल सकते हैं तो चहल क्यों नहीं? यही सवाल अख्तर ने भी पूछा था। वहीं जब आज इंग्लैंड ने पाकिस्तान को करार हार चखाई तो शमी ने मौके का फायदा उठाकर अख्तर के जख्मो पर नमक रगड़ दिया। शमी ने शोएब अख्तर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "सॉरी भाई, लेकिन यह कर्म है।"
Sorry brother
It’s call karma 💔💔💔 https://t.co/DpaIliRYkd— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022
मोहम्मद शमी का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नेटिजन्स लगातार शमी के ट्वीट को अपना समर्थन दे रहे हैं। कुछ ही मिनट में लाखों की संख्या में लाइक और हजारों की संख्या में रीट्वीट किया गया है। इसी के साथ तरह तरह ट्वीट कर जवाब भी दे रहे हैं।

admin
News Admin