Yavatmal: यवतमाल शहर में सोने के दाम मिल रही रेत, तस्कर भिड़ा रहे नई-नई जुगत
यवतमाल: यवतमाल शहर में इस समय रेत की कीमत सोने के दामों की तरह हो गई है. कई लोगों को तस्करों से मन माने दाम पर पर रेत खरीदनी पड़ रही है, जिसके चलते कई निर्माण कार्य बंद हो गए हैं.
सरकार ने आम आदमी के लिए काफी कम कीमत पर रेत उपलब्ध करायी है. लेकिन रेत तस्कर एक अनोखी चुनौती से लड़ते और जुगत भिड़ाते हुए ऑनलाइन बुकिंग करने वाले नागरिकों को मिट्टी युक्त रेत दे रहे हैं.
इसके अलावा, वे अतिरिक्त पैसे लेकर सीधे नदी तल से अच्छी रेत उपलब्ध करा रहे हैं, इसलिए नागरिकों से मन माना शुल्क लिया जा रहा है. इस तरह चार बरस रेत की कीमत 30 से 35 हजार हो रही है. इसी कारण कई लोगों का घर बनाने का सपना, सपना ही बनकर रह गया है.
admin
News Admin