Bhandara: अज्ञात वाहन की बाइक से टक्कर, दोपहिया चालक की मौके पर गई जान

लाखांदूर: शाम के दौरान सीमेंट एवं रेत से निर्मित विभिन्न सामग्री बिक्री की दुकान बंद कर स्वयं के गांव जा रहे एक व्यक्ति के बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। इस दुर्घटना में बाइक चालक व्यक्ति की जगह पर ही मृत्यु होने की घटना हुई। उक्त घटना विगत 2 मई को रात 7 बजे के दौरान तहसील के बारव्हा -तई मार्ग के चूलबंद नदी पुल पर घटी। इस घटना में लाखनी तहसील के ढीवरखेड़ा निवासी टिकाराम डोमा बहेकार (55) नामक व्यक्ति की जगह पर ही मृत्यु होने की जानकारी दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के मृतक की तहसील के चिकना टोली में सीमेंट एवं रेत से निर्मित कुछ सामग्री बिक्री की दुकान है। इस दुकान में घटना के मृतक नियमित स्वयं के गांव से आवागमन कर रहे थे। हालांकि घटना के दिन रोजाना की तरह शाम के दौरान मृतक ने दुकान बंद कर स्थानीय चिकना से पैशन प्रो एमएच 36 क्यू 4470 बाइक से स्वयं के ढीवरखेड़ा गांव जा रहे थे। इस बीच बाइक से स्थानीय बारव्हा-तई मार्ग के चूलबंद नदी पुल पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी।
इस टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी होकर उसकी जगह पर ही मृत्यु हुई। जबकि अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित घटनास्थल से फरार होने का आरोप लगाया गया है। इस घटना की जानकारी दिघोरी/मो। पुलिस को मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत पवार के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर मृतक का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि इस घटना में मृतक के लाखनी तहसील के मुरमाडी/ तुप निवासी अमोल चुटे (31) नामक रिश्तेदार के शिकायत पर दिघोरी/मो। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

admin
News Admin