Bhandara: पवनी में मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौके पर मौत

भंडारा: अपने खेत में फसल देखने गए एक किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिसमें किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गांव में मातम पसर गया है.
मृतक का नाम पवनी निवासी रवीन्द्र माथुरकर (52) है. वह अपने खेत में धान की फसल से खरपतवार निकालने गए मजदूरों की निगरानी करने चले गए.
रवीन्द्र जब मेड पर बैठे थे तभी उड़ती हुई मधुमक्खी ने उन पर हमला कर दिया और उनके चेहरे पूरे शरीर पर कई डंक मारे. इस हमले में रविंद्र की मौत हो गई. वहीं, मधुमक्खियों के इस हमले को देखकर काम कर रही महिलाएं वहां से भाग गईं.
देखें वीडियो:

admin
News Admin