Bhandara: भंडारा में बाघ ने हमला कर ली 50 वर्षीय व्यक्ति की जान, दहशत में ग्रामीण, पिटेसूर गांव के पास हुई घटना
भंडारा: भंडारा में बाघ ने एक शख्स पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस बाघ ने एक इंसान का शिकार किया है। पिटेसूर गांव के पास बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत के बाद से स्थानीय लोग काफी दहशत में है।
भंडारा जिले के पिटेसूर गांव में 50 वर्षीय लक्ष्मण मोहणकर कुछ काम से गांव के बाहर जंगल के पास गए थे। तभी बाघ ने उनपर हमला कर मार डाला। इस घटना से अब ग्रामीण काफी डरे और सहमे हुए हैं।
पिछले 15 दिनों से लेंडेझरी जाम कांद्री क्षेत्र में बाघ का आतंक था। इस दौरान कई लोग बाघ को देख चुके थे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। हालांकि, वन विभाग द्वारा इस पर कोई ठोस उपाय नहीं किए गए थे, जिसके बाद बाघ के हमले की घटना सामने आने से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश भी है।
देखें वीडियो:
admin
News Admin