Bhandara: 11 हजार रुपये के मोबाइल की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

भंडारा: सडक अर्जुनी तहसील के कान्होली निवासी शितल उदाराम उरकुडे (18) यह भंडारा तहसील के सालेबर्डी में रहती है. शीतल यह कान्होली से एसटी बस से भंडारा में आई थी. बस स्थानक पर उतरकर उसने अपने हैंडबैग में रेडमी 9 प्रो कंपनी का मोबाइल देखने पर उसका मोबाइल दिखाई नहीं दिया इतने में एक व्यक्ति हाथ में मोबाइल लेकर जाते हुए दिखाई देने पर शीतल ने चिल्लाना शुरू किया.
जिससे लोगों ने चोर को पकड़कर उसके पास से रेडमी 9 प्रो कंपनी का मोबाइल कीमत 11 हजार रुपये का मिलने से आरोपी साकोली तहसील के बोदरा निवासी कृष्णकांत शिवशंकर ठाकरे (26) मोबाइल चोरी करते हए पकडे जाने से शीतल की रिपोर्ट पर पुलिस थाना भंडारा में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जांच सहायक फौजदार भोयर कर रहे है.

admin
News Admin