Bhandara: तलवार की धमकी पर लूटा

भंडारा. साकोली तहसील के खंडाला में तलवार से धमकी देकर मोबाइल फोन चोरी करने की घटना हुई. जब विनेंद्र शालिकराम नेवारे गांव के बाहर अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था तब मोटरसाइकिल पर आए तीन दोस्तों ने तलवार निकालकर धमकाया और विनेंद्र हाथ का मोबाइल फोन छिनकर वहां से भाग गए.
विनेंद्र की शिकायत पर आरोपी विशाल मुन्नीलाल ब्राम्हणकर (33), जितेश यशवंत कापगते (30), डॉन उर्फ रंजीत वैद्य (26) के खिलाफ मामला दर्ज कर तिनों में से विशाल एवं जितेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चोरी का मोबाइल फोन, इस्तेमाल तलवार एवं मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है. आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सेलोकर कर रहे है.

admin
News Admin