Bhandara: आर्थिक समस्या से ग्रस्म किसान की आत्महत्या

भंडारा: आर्थिक समस्या के चलते एक किसान ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली.यह घटना तुमसर तहसील के बिनाकी में घटित हुई है.मृतक का नाम रविशंकर परसराम गौतम (61) है. उसने 2 फरवरी को अपने ही खेत में धान पर छिडकाव करने वाली जहरीली दवा डकार ली.उसके भाई प्रेमलाल गौतम ने उसे ऐसा करते देख लिया और भंडारा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवा दिया.
उपचार के दौरान उसेी 6 फरवरी को मौत हो गई. मृतक ने विविध सहकारी सोसायटी एवं रिस्तेदार ,मित्रों से कर्ज ले रख था. कर्जे से तंग आकर उसने आत्महत्या की होगी ऐसी चर्चा पूरे ग्रामीण क्षेत्र में चल रही है.इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है.

admin
News Admin