Bhandara: मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

भंडारा: तहसील के नांदोरा खेत परिसर के खेती में कचरा निकालने का काम शुरू होने से ओमप्रकाश लोमदेव धुर्वे (35) नांदोरा निवासी खेती पर गया था. उसके खेती को लगकर शहापुर निवासी भोला सेलोकर की खेती है.
विलास सेलोकर ओमप्रकाश के पास गया एवं तुने अपने खेती का पानी मेरी खेती में क्यों छोड़ा ऐसा कहकर तहसील के शाहपुर निवासी आरोपी भोला सेलोकर (60), राजु भोला सेलोकर (44), विलास भोला सेलोकर (40) ने मिलकर ओमप्रकाश को मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. जख्मी ओमप्रकाश ने जवाहरनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की. शिकायत व वैद्यकीय रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाना जवाहर नगर में विविध धाराओं के साथ मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुलिस हवालदार कुथे कर रहे है.

admin
News Admin