Buldhana Bus Accident: आधुनिक मुर्दाघर में रखे शव, स्वास्थ्य मंत्री गिरीश महाजन पहुंचे जिला अस्पताल
बुलढाणा: समृद्धि पर हुए बस हादसे में 25 यात्रियों की जलकर मौत हो गई है। सभी शवों को जिला अस्पताल के आधुनिक मुर्दाघर में विशेष 'अलमारियों' में रखा गया है। घटना के बाद नागपुर सहित अन्य जिलों से परिजन जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं। जहां शव के पहचान करने की प्रक्रिया की जा रही है। घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री गिरीश महाजन भी जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं।
घटना के बाद दोपहर सभी 25 शवों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। उन्हें मुर्दाघर में रखा गया है. शव को एक निश्चित तापमान पर 'टू बॉडी मॉर्चरी कैबिनेट' में रखा जाता है। इस हॉल के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है।
परिजन अपनों को ढूढ़ते दिखाई दिए
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन बुलढाणा जिला अस्पताल पहुंचने लगे हैं। नागपुर, वर्धा, यवतमाल से परिजन अस्पताल पहुंचे। पहले जितने भी लोग पहुंचे उन्हें पता ही नहीं था कि, उनका बेटा या भाई ठीक है या नहीं। इस दौरान रिश्तेदारों की अपने मृत रिश्तेदार की पहचान करने की (असफल) कोशिश की एक दुखद तस्वीर है। मृतक के कुछ रिश्तेदारों को पहचान के लिए कमरे में छोड़ा जा रहा है।
मेडिकल शिक्षा मंत्री ने सर्जन से की मुलाकात
घटना के बाद राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन बुलढाणा जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं। अपने इस दौरे के दौरान मंत्री ने जिला सर्जन डॉ. भागवत भुसारी, उनके सहयोगियों और राजस्व अधिकारियों से चर्चा की। वहीं परिजनों की भीड़ को देखते हुए अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
admin
News Admin