Buldhana: जलगांव जामोद तहसील में दर्दनाक सड़क हादसा; दो दोस्तों की मौत, एक युवक गंभीर घायल
बुलढाणा: बुलढाणा जिले की जलगांव जामोद तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार जामोद के तीन दोस्त गोराला बांध से सुनगांव मार्ग होते हुए मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। शाम करीब रविवार शाम 7 बजे के दौरान सुनगांव शिवार इलाके में उनकी बाइक का हादसा हो गया। इस दुर्घटना में विवेक वसंता भगत और गौरव देविदास बांधीरकरके सिर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को जळगांव जामोद के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने विवेक और गौरव को मृत घोषित कर दिया।
तीसरा युवक राहुल वासुदेव भोपाल गंभीर रूप से घायल है, जिसे आगे के इलाज के लिए खामगांव के सिल्वर सिटी अस्पताल में रेफर किया गया है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने जळगांव जामोद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin