Buldhana: बिजली तार के चपेट में आया किसान, हुई मौत
बुलढाणा: पिंपराला (खामगांव) में बिजली के लटके तार की चपेट में आने से खेती कर रहे एक किसान की मौत की घटना हो गयी. मृत किसान का नाम श्रीधर दयाराम पाटोकर (41, पिंपराला निवासी) है।
गुरुवार (15) की रात करीब 10 बजे वह ट्रैक्टर के रोटावेटर से खेत में जुताई कर रहा था. खेत में लटके बिजली के हाई वोल्टेज तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इससे करंट लगने से पाटोकर की मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली वे मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों का आरोप है कि किसान की मौत के लिए महावितरण की लापरवाही जिम्मेदार है। इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है।
admin
News Admin