Buldhana: समृद्धि पर फिर हादसा; एक की मौत, चार गंभीर घायल
बुलढाणा: हिन्दू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग (Bala Saheb Thackeray Samrudhhi Mahamarg) में शुरू दुर्घटना का दौर लगातार जारी है। मंगलवार दोपहर को फिर एक कार हादसे का शिकार हो गई। इसमें एक की मौत और चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जलना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा जिले के सिंदखेड़ाराजा (Sindkhedaraja) के पास चैनल नंबर 335 पर हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर से नाशिक जा रही कार क्रमांक एमएच 05 डीए 1927 सिंदखेड़ाराजा के पास चैनल नंबर 335 पर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार के अंदर बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे तुरंत इलाज के लिए जालना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में एक की हालत बेहद गंभीर थी, इस कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
admin
News Admin