Buldhana: समृद्धि महामार्ग पर डीजल चोरी गैंग सक्रिय, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बुलढाणा: समृद्धि महामार्ग पर डीजल चोरों की गैंग लगातार सक्रिय है। ये गैंग महामार्ग पर खड़े होने वाले ट्रकों के फ्यूल टैंक से डीजल चुरा लेते थे। बुधवार को ऐसा ही मामला सामने आया, जहाँ पुलिस ने डीजल चुराते दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बीते कई दिनों से पुलिस के पास डीजल चोरी की कई शिकायतें मिली, लेकिन आरोपी गिरफ्त से बाहर रहे।
बुधवार 14 जून की रात 11 बजकर 25 मिनट के बीच पुलिस टीम की रात्रि गश्त शुरू हुई. समृद्धि हाईवे चैनल नं. 310 के पास पेट्रोल पंप के पास दिघोले के होटल में दो लोग चाय पीने के लिए रुके। हाईवे पुलिस सब इंस्पेक्टर शैलेश पवार, कर्मचारी दिनकर राठौड़, अरुण भुतेकर और महाराष्ट्र सुरक्षा बल के कांस्टेबल सचिन सननसे, उमेश नागरे, चालक गणेश चाटे आदि को एक स्कॉर्पियो (MH 15 - EB - 0487) मिली।
गश्ती दल ने जब उनसे पूछताछ की तो दोनों ने गोलमोल जवाब दिया। पुलिस को देखते ही दूसरी स्विफ्ट डिजायर का चालक जालना की ओर भाग गया। शक बढ़ने पर पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो की जांच की। फिर उसमें 35 लीटर क्षमता के पांच से छह खाली डिब्बे मिले।
दोनों ने स्वीकार किया कि वे डीजल चोरी करने आए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेख अल्ताफ शेख अयूब (24, डाहेरकर वाडी, पुराना जालना) और मोहम्मद फैजान मोहम्मद रफीक (28, संजय नगर पुराना जालना) है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin