Buldhana Bus Accident: प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने जताया दुःख, कहा - हादसा बेहद हृदय विदारक
बुलढाणा: बुलढाणा के सिंदखेड राजा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद राज्य में शोक की लहर है। वहीं इस सड़क दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शोक जताया है। उन्होने हादसे को हृदय विदारक बताया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई विनाशकारी बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।”
पीएमओ ने आगे लिखा, “बुलढाणा में बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।”
शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
admin
News Admin