Buldhana: शेगांव में लगा भक्तों का तांता, गजानन महाराज के दर्शन के लिए भारी मात्रा में पहुंचे भक्त
बुलढाणा: विदर्भ की पंढरी कही जाने वाली संतनगरी शेगांव में आज श्रद्धालुओं का तांता लग गया है. वीकेंड और लगातार चार दिनों की छुट्टियों के कारण गजानन महाराज के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
राज्य के कोने-कोने से बड़ी संख्या में भक्तों ने आज संतनगरी शेगांव में प्रवेश किया है. मानो जैसे शहर ने एक बड़े मेले का रूप ले लिया है। शेगांव में भक्तों के आने-जाने का का यह सिलसिला अगले कुछ दिनों तक इसी तरह जारी रहने वाला है.
वहीं, मंदिर और पुलिस प्रशासन ने भी इसके लिए अच्छे इंतजाम किए हैं. भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए श्री गजानन महाराज संस्थान भी तत्पर है.
admin
News Admin