Buldhana: जामोद पुलिस ने पकड़ा साढ़े पांच लाख रुपये का गुटखा, दो लोगों को किया गिरफ्तार
बुलढाणा: जलगांव जामोद पुलिस ने कार में अवैध रूप से छिपाकर गुटखा ले जा रहे दो लोगों को पकड़ा है. दोनों के पास से साढ़े पांच लाख का गुटखा जब्त किया गया है. जलगांव जामोद पुलिस ने गुटखा और इको कार समेत 9 लाख 72 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
बीती रात गश्त के दौरान जलगांव जामोद पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि नीमखेड़ी फाटा के पास एक मारोती ईको कार में बड़ी मात्रा में अवैध गुटखा ले जाया जा रहा है. पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा कर कार को रोका और फिर तलाशी ली.
सर्च करने पर पुलिस को इस मारोती इको कार से प्रतिबंधित साढ़े पांच लाख रुपये का गुटखा बरामद हुआ. कार में सवार दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और जलगांव पुलिस ने कुल 9 लाख 72 हजार रुपये का माल जब्त किया है.
admin
News Admin