शरद पवार के समर्थक शिंगणे अजित के पाले में पहुंचे
बुलढाणा : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पड़ी फूट के बाद कौन किसके साथ ये बड़ा सवाल उभरकर सामने आया है.इसी बीच शरद पवार के बेहद करीबी माने जाने वाले विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ राजेंद्र शिंगणे ने भी सीनियर पवार का साथ छोड़कर जूनियर पवार के साथ हो चले है.शिंगणे ने सार्वजनिक तौर से अजित पवार के साथ जाने का ऐलान करते हुए कहा की वो जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को जिंदा रखने के लिए ऐसा कर रहे है.कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए शिंगणे ने कहा कि किसानों की इस बैंक को जिंदा रखने के लिए कांग्रेस ने किसी तरह की मदत नहीं की उल्टा परेशान किया।उन्होंने कहा की फडणवीस द्वारा की गयी मदत के चलते यह बैंक खस्ताहाल में ही क्यों न लेकिन चल रही है.यह आगे जारी रहे किसानों और बैंक में पैसे डिपॉजिट रखने वाले ग्राहकों के हितों की रक्षा हो इसलिए जरुरी है की इसे मदत मिलती रहे.वो शरद पवार के साथ लेकिन अब अजित पवार के साथ,शिंगणे की शपथ विधि के समय अजित पवार के ही साथ लेकिन इसके बाद शरद पवार के पाले में चले गए लेकिन अब फिर एक बार अजित के साथ हो चले है.
शिंगणे के इस निर्णय को लेकर शरद पवार का भी बयान सामने आया है.शरद पवार ने कहा की अंतिम समय तक शिंगणे को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन वो नहीं माने।
admin
News Admin