ठाकरे के संजय को शिंदे के संजय का ज़वाब,हम नहीं वो खुद पार्टी ख़त्म कर रहा
बुलढाणा: शनिवार को हुई शिवसेना की सभा में उद्धव ठाकरे और संजय राऊत ने बागियों पर जमकर निशाना साधा था.इसी सभा में अपने भाषण में संजय राऊत ने कहा था की जिन्होंने पार्टी के गद्दारी की है उनकी राजनीतिक बली लेनी है.अपनी ही पार्टी से बगावत कर सीएम एकनाथ शिंदे के साथ गए विधायक संजय गायकवाड़ ने संजय राउत को जवाब दिया है.गायकवाड़ ने कहा की हम ख़त्म नहीं होंगे बल्कि अपनी गंदी जबान से संजय राउत ही शिवसेना और उद्धव ठाकरे की बलि देने लिए आतुर है.कांग्रेस और राष्ट्रवादी के साथ मिलकर वो ऐसा कर रहा है.कोई विधायक सिर्फ पार्टी के बल पर चुनकर नहीं आता है उसकी खुद की भी क्षमता होती है.हम अपने खुद के दम पर खड़े है.
admin
News Admin