नए प्रोडक्शन हाउस को मिलेगा अवसर, बुलढाना अर्बन के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर डा. झंवर का आश्वासन

बुलढाना. सिनेमा क्षेत्र में जिनकी पहचान है, उन्हें नाम कमाने के लिए संघर्ष की आवश्यकता नहीं पड़ती किंतु इस क्षेत्र में नए से प्रवेश करने वाले तथा अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कई कलाकारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नये से प्रयास करने वालों को उनकी कला प्रस्तुत करने का अवसर नहीं मिलता. ऐसे नए कलाकारों को उनकी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए बुलढाना अर्बन हमेशा सहायता करेगा. यह प्रतिपादन बुलढाना अर्बन के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर डा.सुकेश झंवर ने किया. वह बुलढाना रेजीडेंसी में आयोजित पत्रकार परिषद में मार्गदर्शन कर रहे थे.
'प्रेम म्हणजे काय असते' गीत रिलीज
तख्त प्रोडक्शन के बैनर में बने 'प्रेम म्हणजे काय असते' इस सिनेमा के गाने को बुलढाना अर्बन के मंच पर रिलीज किया गया. इस समय संगीतकार नितिन जाधव, सिनेमा के लेखक निर्माता व नायक प्रसाद इंगोले, अभिनेत्री रुतुजा तंगसाले, प्रोडक्शन मैनेजर अक्षय ढगले आदि उपस्थित थे. इस समय सिनेमा के नायक, नायिका प्रसाद और रुतुजा ने इस सिनेमा की अदाकारी को लेकर अधिक जानकारी दी. इस सिनेमा का शूटिंग सातारा व रत्नागिरी इलाकों में की गई है. सिनेमा में कुल 40 से अधिक कलाकारों ने काम किया है. इस सिनेमा में कुल 7 गाने हैं जिसे प्रसिद्ध गायक आदर्श शिंदे, स्वप्निल बांदोडकर आदि ने गीत गाये है. यह सिनेमा 4 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रदर्शित होने वाला है, यह जानकारी भी इस समय उन्होंने दी.

admin
News Admin