Amravati: बाजार में तरबूज की बंपर आवक, दामों में कमी आने से किसानों में निराशा

अमरावती: गर्मी की शुरुआत होते ही बाजार में फलों की आवक बढ़ गई है। इस मौसम में तरबूज, खरबूज और संतरे की मांग अधिक होती है। लेकिन अमरावती की कृषि उत्पन्न बाजार समिति में आज 60 से 70 टन तरबूज की आवक के बावजूद किसानों को कम दाम में इसे बेचना पड़ा।
अभी तक भीषण गर्मी नहीं पड़ने के कारण तरबूज के दाम केवल 6 रुपए से 12 रुपए प्रति किलो तक ही रह गए हैं, जिससे किसान आर्थिक रूप से परेशान हैं।
व्यापारियों का कहना है कि जैसे ही गर्मी तेज होगी, तरबूज और खरबूज की मांग बढ़ेगी और उनके दाम भी बढ़ सकते हैं।

admin
News Admin