सोना साढ़े तीन और चांदी डेढ़ हजार रुपये हुई सस्ती, अक्षय तृतीया के लिए बुकिंग शुरू

अमरावती: मार्च महीने में बढ़ी सोने की कीमत अप्रैल महीने में कम हुई है, जिससे सर्राफा बाजार में खरीद-फरोख्त का कारोबार बढ़ गया है। सोना साढ़े तीन हजार और चांदी डेढ़ हजार सस्ती हो गई है।
सराफा पेशेवरों ने बताया कि ग्राहक इस समय बाजार में अक्षय तृतीया मुहूर्त के मौके पर सोने और चांदी के आभूषणों की बुकिंग करा रहे हैं। जनवरी महीने से अमरावती शहर के बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
सोने की कीमतें पिछले दो महीनों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं, जबकि चांदी की कीमतों में भी काफी तेजी आई थी। गुडीपाड़ में भी सोने की कीमतें तेजी पर रहीं। इसलिए खरीदारी में थोड़ी कमी आई। लेकिन अब कीमतों में कमी आने के बाद अक्षत तृतीया के लिए ग्राहकों ने सोने की बुकिंग शुरू कर दी है।

admin
News Admin