महाशिवरात्रि के दिन लालपरी की छह लाख रूपये से अधिक की कमाई, सालबर्डी के लिए 12 हजार शिव भक्तों ने की एसटी से यात्रा
अमरावती: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर महाशिवरात्रि सालबर्डी यात्रा महोत्सव में लाखों शिवभक्त जाते हैं। महाराष्ट्र में शिव भक्तों के लिए विभिन्न बस स्थानकों से अतिरिक्त बसें रवाना की गईं थीं। बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनभर में 11 हजार 997 श्रद्धालुओं ने सालबर्डी के लिए बस से यात्रा की। एक ही दिन में एसटी कॉर्पोरेशन को 6 लाख 29 हजार 830 रुपए की कमाई हुई है। बुधवार को विभिन्न डिपो से सालबर्डी के लिए 288 फेरियां हुई।
admin
News Admin